हाथरस 07 मई । जनपद में संभावित अतिवृष्टि और बाढ़ के प्रभाव से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नहरों, रजबहों, पुल और पुलियों की स्थिति का जायजा लें और प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सिंचाई विभाग को जलनिकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के प्रभाव से बचने के लिए सभी नहरों और रजबहों की सफाई आवश्यक रूप से की जाए और जहां कार्य की आवश्यकता हो, वहां कार्य योजना तैयार कर तुरंत कार्यवाही शुरू की जाए। साथ ही, पुल और पुलियों में किसी भी प्रकार का अवरोध न हो, इसके लिए उनकी सफाई और मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, जलनिगम (शहरी/ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एनएचआई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।