हाथरस 07 मई । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा ऑपरेशन जागृति फेज-04 अभियान के तहत आज सेठ हरचरन दास कन्या इण्टर कॉलेज, थाना कोतवाली नगर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं और आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के बारे में जागरूक करना था। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों, साइबर हिंसा, नशे के दुष्परिणाम और पारिवारिक विघटन पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्राओं और महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी 112, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में जानकारी दी, ताकि वे किसी भी संकट में पुलिस से संपर्क कर सकें। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती सरिता देवी (प्रधानाचार्य), प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। यह अभियान आगरा जोन के तहत पूरे जनपद में 17 अप्रैल 2025 से 16 मई 2025 तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को बढ़ावा देना, साइबर अपराध से बचाव, और नशे की लत से जागरूक करना है। यह अभियान विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, और यूनिसेफ जैसी संस्थाएं शामिल हैं।