Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 07 मई । भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे देश में 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इसी क्रम में आज हाथरस के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह अभ्यास विशेष रूप से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा दृष्टिकोण से बढ़े तनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। मॉक ड्रिल की शुरुआत सायरन बजाकर की गई, जिसके पश्चात आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों का अभ्यास कराया गया। इसमें शामिल ब्लैकआउट के उपायों की समीक्षा, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया, प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं तत्काल निकासी योजनाओं का परीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को मॉक ड्रिल के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, “इस प्रकार के अभ्यास से न केवल पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की जांच होती है, बल्कि आमजन को भी आपात स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी मिलती है।”

उपस्थित रहे अधिकारी और स्वयंसेवक
इस अवसर पर एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल, एडीएम (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ फायर राजकुमार बाजपेयी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अनेक अधिकारी/कर्मचारी तथा सिविल डिफेंस टीम और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लक्ष्य – आत्मनिर्भर सुरक्षा प्रणाली
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों को सिखाया गया कि भूकंप, आतंकी हमलों या अन्य आपदाओं के समय कैसे संयम रखते हुए अपनी, अपने परिजनों और समुदाय की सुरक्षा करनी है। यह अभ्यास नागरिकों में आत्म-रक्षा और आत्मनिर्भर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हाथरस में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आज रात 8 बजे

जनपद हाथरस में आज रात्रि 8 बजे से 8:05 बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य दुश्मन के हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों, प्रतिष्ठानों और सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ब्लैकआउट (प्रकाश प्रतिबंध) वह स्थिति होती है जिसमें सभी प्रकार की लाइटें बंद कर दी जाती हैं ताकि दुश्मन के विमानों अथवा पनडुब्बियों को किसी क्षेत्र को निशाना बनाने में कठिनाई हो। यह ड्रिल जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत बाजार, कॉलोनियों व आस-पास के क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा कराई जाएगी। इसमें आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों के बचाव के तरीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रशासन ने नागरिकों से की अपील

प्रशासन ने समस्त नगरवासियों से आग्रह किया है कि देशहित में निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें :

  1. रात्रि 8 से 8:05 तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, ऑफिस आदि की सभी लाइटें, इन्वर्टर आदि बंद रखें।

  2. घर के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें।

  3. भगदड़ या अफवाह से बचें।

  4. धूम्रपान, माचिस, मोबाइल टॉर्च या किसी भी प्रकार की फ्लैश लाइट का प्रयोग न करें।

  5. खिड़कियों से प्रकाश बाहर न जाने दें; आवश्यकता हो तो काले कागज से ढंक दें।

  6. सड़क पर चलने वाले वाहन अपनी लाइट बंद कर वहीं स्थिर हो जाएं।

यह ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आपातकालीन परिस्थिति में जन-जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया को परखने के लिए किया जा रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए इसे देशहित में आवश्यक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page