Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 06 मई । अपनी उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली तथा उपलब्धियों के लिए साल भर चर्चा में रहने वाले राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए, बीबीए तथा बी-ईकॉम के छह विद्यार्थियों का 7.20 लाख रुपए सालाना पैकेज पर लीडिंग एज्यूकेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी हाइक एज्यूकेशन में चयन हुआ है। उच्च पैकेज पर मिले इस शानदार अवसर से विद्यार्थी ही नहीं अभिभावक भी खुश हैं।

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि विगत दिनों हाइक एज्यूकेशन कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी में कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन किया गया। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कार्तिक सारस्वत, अवनीत ओबेरॉय, दिवाकर भारद्वाज, प्रियांशी शर्मा, लक्ष्य शर्मा तथा प्रताप सिंह को रुपये 7.20 लाख के पैकेज पर कम्पनी में सेवा का अवसर प्रदान किया गया। डॉ. जैन ने बताया कि विद्यार्थियों का आईक्यू टेस्ट लेने से पहले कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि इस कम्पनी की स्थापना 2014 में हुई।

अपनी स्थापना वर्ष से ही कम्पनी एज्यूकेशन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम संचालित कर रही है। इतना ही नहीं लगातार प्लेसमेंट के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर भी दे रही है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की उच्चस्तरीय शैक्षिक गतिविधियों को देते हुए कहा कि शिक्षा पूरी करने से पहले इस तरह की उपलब्धि उनके लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। छात्रों ने कहा कि यह सफलता मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे अभिभावकों के लिए भी एक तरह से खुशी का बड़ा पैगाम है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह संस्थान की गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा बच्चों की मेहनत का सुफल है। उन्होंने कहा कि उच्च पैकेज पर प्लेसमेंट होने से बच्चों को स्वयं तो संतुष्टि मिलती ही है, अभिभावकों की खुशी का ठिकाना भी नहीं होता। आखिर हर अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज का विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ उच्च पैकेज पर जॉब पाने के लिए अलग से परिश्रम करता है, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी करता है।

निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी छात्रहित को ध्यान में रखते उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण, नवीनतम तकनीकी संसाधन जुटाने तथा युवा पीढ़ी के करिअर निर्माण में सही दिशा-निर्देश देने को प्रतिबद्ध है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि विद्यार्थी प्लेसमेंट प्रक्रिया में खरा उतरने के बाद मनमाफिक प्लेसमेंट मिलने से प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि वे प्लेसमेंट पाकर राजीव एकेडमी को लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page