हाथरस 05 मई । गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री गंगा महारानी की कृपा और स्वर्गीय पंडित प्यारेलाल गांगेय तथा श्रीकांत प्रसाद गांगेय की प्रेरणा से गंगा सप्तमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचीन श्री गंगा महारानी मंदिर, जैन गली, हलवाई खाना, हाथरस में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। कल रविवार को प्रातः 10 बजे गंगा महारानी का अभिषेक किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने श्रद्धा भाव से गंगा माता की पूजा अर्चना की। सायं 7 बजे ब्राह्मण भोज और प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे भक्तों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तिगीतों के माध्यम से वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं ने दिल से मां गंगा की स्तुति की।
वहीं आज दूसरे दिन रात्रि 9 बजे मां भगवती का भव्य जागरण हुआ। इसमें विभिन्न कलाकारों ने देवी भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे भक्तिमय वातावरण और भी संगीतमय हो गया। यह जागरण भक्तों के दिलों में दिव्य उमंग और श्रद्धा का संचार करने वाला रहा। कार्यक्रम के आयोजक प्रशांत गांगेय, चिराग गांगेय और सुनील गांगेय ने समस्त भक्तों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और आगामी धार्मिक आयोजनों में भी इसी तरह का समर्थन और सहभागिता की अपील की। गंगा सप्तमी महोत्सव के इस उल्लासपूर्ण और श्रद्धा से भरे आयोजन ने सभी भक्तों के दिलों में मां गंगा के प्रति भक्ति और श्रद्धा को और भी गहरा किया।