हाथरस 05 मई । आज जिले में पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली चंदपा और सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित दो अलग-अलग ओयो होटलों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 10 युवक और 7 युवतियां शामिल थीं। सूचना के मुताबिक, होटल में कुछ युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुँची, होटलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए छानबीन की। युवतियों को महिला थाना भेजा गया और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों को कोतवाली सदर और चंदपा थाना ले जाया गया। पुलिस ने युवकों का शांति भंग की धारा में चालान किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और होटल संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने नियमों के पालन में कोई लापरवाही तो नहीं बरती।


सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि थाना चंदपा क्षेत्र के अंतर्गत कॉफी कैफे पर छापेमारी कर 10 युवकों को हिरासत मे लिया गया व चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया। होटल के बाहर अवैध रुप से खडी एक गाडी व पांच मोटरसाइकलों को कब्जे मे लेकर एमवी एक्ट मे सीज किया गया। वहीं थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत वेलेंटाइन होटल पर छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत मे लिया गया व तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया व दो मोटरसाइकलो को एमवी एक्ट मे सीज किया गया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वह तत्काल संबंधित पुलिस को सूचित करें। ऐसी कार्रवाई का उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।