हाथरस 03 मई । भारत-तिब्बत सहयोग मंच (आरएसएस) द्वारा शनिवार सायं 5 बजे एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली होटल श्री बालाजी कॉम्प्लेक्स सर्कुलर रोड से प्रारंभ होकर क्रांति चौक, कमला बाजार, रामलीला मैदान, बेनीगंज, घंटाघर, नजिहाई, रुई की मंडी, लोहट बाजार, मोती बाजार, नया गंज, सब्जी मंडी, चक्की बाजार होते हुए पुनः बालाजी कॉम्प्लेक्स पर समाप्त हुई। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट कुंवर रत्नेश जी और प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश महेश्वरी, युवा अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, महामंत्री वासुदेव दोबरावल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय व अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, पंडित शैलेंद्र शर्मा, देवकीनंदन वर्मा, हेमंत गुप्ता, पीपी सिंह, समीर अहमद, अनूप अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी) समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई और जिला अध्यक्ष व युवा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।