हाथरस 02 मई । शहर के बागला मार्ग स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय 154वें स्थापना दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। सुबह श्री गोपेश्वर महादेव का विशेष अभिषेक विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने श्री गिरिराज बाबा के भव्य श्रृंगार दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ का समापन भी सम्पन्न हुआ। मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक आचार्य पंडित प्रदीप भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस समारोह के तहत शुक्रवार रात मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में भगवान श्री गोपेश्वर महादेव की झांकी, ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में भक्तिभाव और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। स्थापना दिवस समारोह में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन गया है। मंदिर समिति की ओर से व्यवस्था बेहतर रही और भक्तों ने पूरे मनोयोग से आयोजन में सहभागिता की।