हाथरस 02 मई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एक स्थानीय व्हाट्सप्प ग्रुप में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी चिराग वार्ष्णेय ने सख्त रुख अपनाया। यह टिप्पणी सौरभ शर्मा और पंकज वार्ष्णेय नामक व्यक्तियों द्वारा की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिराग वार्ष्णेय ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा और शहर अध्यक्ष ललित चौधरी के निर्देश पर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को थाने बुलाया, उनसे पूछताछ की, मोबाइल फोन जब्त किए और कुछ समय के लिए हिरासत में भी रखा।
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और लिखित में माफीनामा दिया। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने की लिखित प्रतिज्ञा की। इसके बाद चिराग वार्ष्णेय ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ने का निर्णय लिया।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “समाजवादी विचारधारा और हमारे सम्मानित नेतृत्व पर कीचड़ उछालने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पार्टी और कार्यकर्ताओं की गरिमा का प्रश्न है। भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” चिराग वार्ष्णेय ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी का संघर्ष संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की रक्षा के लिए है,जिसे किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।