सादाबाद 01 मई । देश की सरकार बीते दिनों पहलगांव के निकट बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले का जवाब देने की तैयारी में जुटी है, वहीं दूसरी ओर देशभर में आतंक के खिलाफ लोगों का हल्ला बोल है। गुरुवार को कस्बा और देहात में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
व्यापार मंडल के आह्वान पर सुबह कस्बे के मुख्य बाजार के अलावा डाकखाना रोड, विनोबा नगर, मथुरा अड्डा, सब्जी मंडी, आगरा गेट, सुभाष गली, सहित अन्य प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे और व्यापारी और भाजपा नेताओं ने बाइक रैली निकालकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नापाक हरकतों के लिए पाकिस्तान को भी कोसा। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दोपहर तक कस्बे के बाजार बंद रहे। इसके अलावा सहपऊ मानिकपुर, बिसावर आदि जगह भी बाजार बंद कर आतंकवाद का पुतला फूंका गया और जोरदार प्रदर्शन किया गया। कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, अमित वर्मा, सुमित अग्रवाल, राजेंद्र चौधरी, राकेश वर्मा, संजीव अग्रवाल, समर बंसल, बब्बल जैन, बनवारी लाल पचौरी, रमेश गौतम, विनोद अग्रवाल, राहुल वर्मा, हर्ष वर्मा, कान्हा अग्रवाल आदि शामिल रहे।