Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 मई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जिहादी हमले में 27 निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में आज संपूर्ण हाथरस बंद का आव्हान किया गया। इस बंद के समर्थन में सैकड़ों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता प्रातः परशुराम पार्क, लेबर कॉलोनी में एकत्रित हुए और वहां से दोपहिया वाहन रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने कल शहर में जनसंपर्क रैली निकालकर सभी दुकानदारों व्यापारी भाइयों से आज बाजार बंद रखने की अपील की थी, जिसका व्यापक असर आज देखने को मिला।

यह रैली प्रमुख नगर के स्थानों अलीगढ़ रोड, सासनी गेट, खाती खाना, चक्की बाजार, चामड़ गेट, सादाबाद गेट, आगरा रोड, घंटाघर, नजिहाई बाजार, रामलीला मैदान, भूरापीर चौराहा और जलेसर रोड आदि से होकर गुजरी। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आज हाथरस बंद रहेगा” जैसे नारों के साथ बाजार बंद की अपील की।

इस रैली का व्यापक असर शहरभर में देखने को मिला, जहां अधिकतर दुकानें बंद रहीं, यहां तक कि चाय-पान की दुकानें भी। यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। कार्यकर्ताओं ने पहले ही दिन पूर्व शहर में जनसंपर्क कर व्यापारी भाइयों से समर्थन की अपील की थी। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से पहलगाम हमले का कड़ा और मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। रैली का समापन दोपहर में पुनः परशुराम पार्क पहुंचकर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, विहिप के जिला संगठन मंत्री कपिल कुमार, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, आरएसएस के सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक शिवम शर्मा, रमन बिहारी शर्मा, व्यापारी नेता सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, उपवेश कौशिक, सौरभ सिंघल, विपुल सिंघानिया, रामगोपाल कुशवाहा, विकास भारद्वाज, लोकेश अग्रवाल, विनय रावत, मदन गोपाल वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, शिव प्रकाश कौशल, हर्षित गौड़, महावीर सिंह चौधरी, कैलाश कूलवाल, मनोज वार्ष्णेय, किशन भारती, ठा0 जोगिंदर सिंह, प्रदीप सैंगर, चंदन वार्ष्णेय, ठाकुर तेजपाल सिंह, यवन चौहान, हरीश शर्मा, शिवम वर्मा, लोकेश अग्रवाल, मोहित गौड़ सोनू पाथरे, राजू पाथरे, अमन बंसल, कमलकांत दोबराबाल, रत्नेश रत्न, अनूप शर्मा, मोहित गौड़, अंकुश यादव, शिव शंकर गुलाटी, बंसी पंडित, मुरारी चौधरी, पीडी गौतम, अरुण शर्मा, सौरभ शर्मा , सुभाष चंद्र अग्रवाल देवेंद्र गोयल और सुमित वार्ष्णेय आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page