हाथरस 30 अप्रैल । भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सासनी कस्बे में पंडित चैतराम ब्राह्मण धर्मशाला में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन और दुग्धाभिषेक से हुई। इसके पश्चात धर्मशाला के सामने स्थित शहीद पार्क में एक विशाल ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में सांसद सतीश गौतम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद अनूप बाल्मीकि, ब्रज बहादुर भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, कोल विधायक अनिल पाराशर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय और ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष संदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “भगवान परशुराम का जीवन धर्म, न्याय और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ब्राह्मण समाज ने सदैव ज्ञान और संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाई है।” उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा।”
सम्मेलन से पहले का कार्यक्रम
सासनी कस्बे में पहली बार पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार यतेन्द्र शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार से भेंट की। इसके बाद आयोजन समिति ने उन्हें शोभा यात्रा में बैंड-बाजों और धार्मिक उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल तक पैदल ले जाया। रास्ते में उन्होंने जैन मंदिर में दर्शन भी किए।
शौर्य यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
ब्राह्मण सम्मेलन के पश्चात नगर में एक भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का संदेश बन गई।
सांसद सतीश गौतम ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की बात कही। विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि “आज के समय में परशुराम जैसे गुणों वाले युवाओं की समाज को आवश्यकता है।”
सम्मेलन में अनिल दीक्षित, विकास शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, शुभम उपाध्याय, अमित भारद्वाज, विपिन गौड़, ललित तिवारी, आशीष उपाध्याय, कालू पंडित, अनिल मिश्रा, चित्रांशु शर्मा, संजू श्रोती, खगेन्द्र शास्त्री, रूपेश उपाध्याय, अरविंद शर्मा, अंकित उपाध्याय, जितेन्द्र चतुर्वेदी, सन्नी पंडित, शैलू पंडित, राजीव शर्मा, हर्ष पाठक और भोलू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया, जबकि संयोजन अनिल दीक्षित ने किया और सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।