सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 30 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता और आक्रोश प्रकट करते हुए पुरदिलनगर कस्बे के व्यापार मंडल, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की संयुक्त बैठक आज श्री सुरेश चंद आर्य के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 मई (बुधवार) को पुरदिलनगर के सभी बाजार, प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इस बंद का आह्वान स्वेच्छा से किया गया है और सभी संगठनों ने इसमें सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्यवाही की जाए और इस राष्ट्र विरोधी सोच को जड़ से समाप्त किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि यह बंद केवल व्यापारिक गतिविधियों को रोकने का नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकजुटता का प्रतीक है।
इस अवसर सुरेश चंद आर्य, ओम प्रकाश गुप्ता, बंटी आर्य, विष्णु शर्मा,विनीत जाकेटिया, सचिन दीक्षित, दिनेश चंद्र गुप्ता, अभिनव जाकेटिया, वरुण राठी, शशि भारद्वाज, हरीश गोयल,आकाश माहेश्वरी, अमित कुमार, गौरव राठी, रवि कुशवाहा हिन्दूवादी आदि मौजूद थे।