हाथरस 30 अप्रैल । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस में आक्रोश चरम पर है। स्थानीय व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और समाज के जागरूक नागरिकों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए 1 मई को संपूर्ण हाथरस बंद का आह्वान किया है।
विशाल बाइक रैली से बंद का आह्वान
आज इस बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से आर्य समाज मंदिर सासनी गेट से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। रैली ने शहर के प्रमुख बाजारों और गलियों से होकर गुजरते हुए नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता प्रदर्शित करें और 1 मई को पूर्ण बंद का समर्थन करें।
रैली का मार्ग और जनता से अपील
रैली कमला बाजार, सरकूलर रोड, चक्की बाजार, नयागंज, पत्थर वाला बाजार, नजिहाई, घंटाघर, हलवाई खाना, गुडिहाई बाजार, रामलीला मैदान, बैनीगंज, मोहनगंज, तालाब चौराहा होते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान वक्ताओं ने कहा कि:
“यह सिर्फ बंद नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है। अब वक्त है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई करे और अपना अधिकृत कश्मीर वापस लेकर लाहौर पर तिरंगा फहराए।”
यह रहे उपस्थित
इस ऐतिहासिक रैली में प्रवीन वार्ष्णेय, योगेंद्र शर्मा (योगा पंडित), उपवेश कौशिक, नितिन वार्ष्णेय, अभिषेक रंजन आर्य, अमन बंसल, गोपाल वार्ष्णेय, तारा चंद्र माहेश्वरी, शिव शंकर गुलाटी, विपुल सिंघनिया, देवेंद्र गोयल, चंदन वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय, पंकज अग्रवाल, प्रशांत गोयल, विजय वार्ष्णेय, श्याम वार्ष्णेय, दीपक शर्मा, कपिल अग्रवाल, जयप्रकाश तिवारी, तरुण राघव, तरुण शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
शांति से परिपूर्ण बंद की अपील
आयोजकों ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि बंद शांतिपूर्ण और गरिमामयी ढंग से हो, ताकि पूरे देश को यह संदेश जाए कि हाथरस का हर नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है।