हाथरस 30 अप्रैल । दिव्यांग रावत सेवा समिति के मूक-बधिर बच्चों के लिए सेवा के भाव को आगे बढ़ाते हुए, जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस “गूंज” द्वारा आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। समिति को बच्चों के पोषण और संबल के लिए 50 किलो चावल, 20 किलो आटा, 10 किलो चीनी, 5 किलो सोयाबीन की बड़ी सहित आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की गई।
संवेदना ने बढ़ाया हाथ, मौन ने जताया आभार
इस अवसर पर भावुक क्षण भी देखने को मिले, जब बोल नहीं सकने वाले बच्चों ने सांकेतिक भाषा में मुस्कुराकर आभार जताया। इस सेवा को बयां करने वाले शब्द खुद ब खुद बन गए:
“संवेदना ने जब हाथ बढ़ाया
मौन ने भी आभार जताया
शब्द नहीं थे, फिर भी कह दिया
राशन नहीं, यह तो सम्मान दिया”
पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया गया। बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से यह बताया गया कि पेड़-पौधे केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि समूचे जीवन के लिए आवश्यक हैं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और इस पहल से प्रकृति प्रेम की ओर भी कदम बढ़ाया।
इस दौरान सचिव सीमा शर्मा, उपाध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय, रागिनी वार्ष्णेय, प्रियांशी वार्ष्णेय आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।