हाथरस 30 अप्रैल । हाथरस लायंस क्लब “आस्था” द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित होटल जेक डोनाल्ड पर अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के नए अध्यक्ष अनुराग गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई। समारोह से पूर्व नवग्रह मंदिर से पहलगाम हमले के मृतकों के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए और हाल ही में होटल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MJF संजीव तोमर (इलेक्ट गवर्नर) रहे, जिन्होंने क्लब द्वारा एक जरूरतमंद बिटिया की शादी के लिए अलमारी, बर्तन, पंखा, फर्नीचर, गहने आदि सामग्री उपलब्ध कराने की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “इस प्रकार के सेवा कार्य लायंस क्लब आस्था की साख को और मजबूती देते हैं। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।”
अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे विशिष्ट अतिथि PDG PMCS अजय सनाढ़ाया, अधिष्ठापन अधिकारी MJF Ln. आर.एन. वर्मा, तथा पूर्व गवर्नर श्याम विहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. बी.पी. सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता भोला शंकर अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, जितेंद्र माथुर, राजेश अग्रवाल सर्राफ, प्रवीण गर्ग, बृजेश खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल, राहुल बर्मन, नंदकिशोर गर्ग, नितिन गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव मित्तल, रामकुमार सिंघल, उमाशंकर जैन, नागेंद्र पाठक, हिमांशु गुप्ता, संजय रावत, सुधीर अग्रवाल, सुनील गर्ग उपस्थित रहे।