हाथरस 30 अप्रैल । अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आज भखा बेड़ा महादेव मंदिर, रामलीला ग्राउंड पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे मंगला आरती के साथ हुई। इस पावन आयोजन में सुप्रसिद्ध आचार्य सनत कुमार दीक्षित जी के सान्निध्य में पाँच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से भगवान परशुराम जी का भव्य अभिषेक कराया गया।
मुख्य यजमान और अतिथियों की उपस्थिति
इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती सीमा उपाध्याय (जिला पंचायत अध्यक्ष) और पूर्व सांसद डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’, महासभा अध्यक्ष रहे महेश चंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्रजनों ने भाग लिया। सभी ने भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और अभिषेक व पूजा-अर्चना की।
सम्मान समारोह और जय घोष
कार्यक्रम के दौरान सीमा उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय, डॉ. विकास शर्मा, महेश चंद्र शर्मा आदि को पीत पटिका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच से भगवान परशुराम की जय, विप्र एकता अमर रहे जैसे उद्घोष लगातार गूंजते रहे।
विशेष आरती और प्रसाद वितरण
महाआरती में डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’, आचार्य सनत कुमार दीक्षित, उमेश कुमार शर्मा, ऋषि कुमार कौशिक, प्रशांत शर्मा, पं. गणेश वशिष्ठ सहित कई विप्रजन शामिल हुए। आयोजन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, और मंदिर मार्ग से गुजरने वाले हर भक्त को भी प्रसाद उपलब्ध कराया गया।
राजनीतिक और सामाजिक संदेश
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उपाध्याय ने कार्यक्रम में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और विप्रजनों की चरण वंदना करते हुए कहा कि उनका परिवार हमेशा ब्राह्मण समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
आयोजन में विशेष सहयोग
इस शुभ अवसर पर ऋषि कुमार कौशिक, प्रशांत शर्मा, पं. गणेश वशिष्ठ, हरिओम गुरुजी (टेंट वाले), पं. संदीप कृष्ण भारद्वाज, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’, शैलेंद्र वशिष्ठ, देव स्वरूप शर्मा, डॉ. विकास शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं और सेवकों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन की रूपरेखा और प्रबंधन में विशाल सारस्वत व मंदिर के पुजारी का विशेष योगदान रहा, जिनका आभार मंच से व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विप्र एकता का संकल्प लेते हुए, राष्ट्र की सुख-समृद्धि और आतंकवाद के समूल विनाश की शपथ के साथ जन्मोत्सव संपन्न हुआ।