हाथरस 30 अप्रैल । समाजवादी पार्टी द्वारा ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ कथित छेड़छाड़ कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा चेहरा जोड़ने के मामले को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस कृत्य के विरोध में पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने ओढ़पुरा स्थित अंबेडकर पार्क पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौजूद भाजपाइयों ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कार्य को “बाबा साहेब का अपमान” और “राष्ट्र की भावना के खिलाफ” करार दिया।
पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने कहा “समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। बाबा साहेब का चेहरा किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल करना उनके करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं से खेलना है।” “बाबा साहेब किसी दल विशेष के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। उनका अपमान, राष्ट्र का अपमान है — और हिंदुस्तान इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस घटनाक्रम के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने बाबा साहेब के सम्मान में संकल्प लिया कि इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में हर मंच पर चुनौती दी जाएगी।