सिकंदराराऊ (हसायन) 30 अप्रैल । कोतवाली हसायन क्षेत्र के बरसोली गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर निकाह कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। किशोरी हमीरपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही है, जो अपनी बुआ के यहाँ बरसोली आई थी। यहीं रह रहे एक मुस्लिम युवक सलीम ने कथित रूप से उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया और फोन कर बुलाया।
परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे हमीरपुर से बरसोली पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि लड़की को मुस्लिम भेषभूषा में तैयार कर निकाह की तैयारी की जा रही थी। हंगामा होते ही ग्रामीणों ने लड़का और लड़की दोनों को पकड़कर हसायन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर किशोरी के पिता ने कोतवाली हसायन में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि कोतवाली में कई घंटे इंतजार के बाद भी कार्रवाई में स्पष्टता न मिलने पर पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात की।
मीडिया की उपस्थिति पर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक शीशुपाल सिंह का बयान चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि “मीडिया इस मामले को अनावश्यक तूल दे रही है,” जबकि पीड़ित पक्ष की तहरीर पहले से दी जा चुकी थी।
बाद में वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि पहली तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है, और उसकी प्रक्रिया जारी है। यह मामला न केवल बाल संरक्षण कानूनों बल्कि धार्मिक और सामाजिक संतुलन से भी जुड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस द्वारा पूरी संवेदनशीलता और निष्पक्षता से जांच किया जाना आवश्यक है।