हाथरस 30 अप्रैल । आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक सादे लेकिन गरिमामयी समारोह में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पांच पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे। विदाई समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों में शामिल हैं :
- निरीक्षक प्रेम सिंह
- उपनिरीक्षक रोहताश कुमार
- उपनिरीक्षक अशोक बाबू
- मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र
- महिला आरक्षी उषा देवी
इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण के साथ पुलिस विभाग को सेवा दी।समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल के अनुभव और संस्मरण साझा किए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “आपने जीवन का अमूल्य समय इस विभाग को समर्पित किया है, जिसके लिए विभाग सदैव आपका ऋणी रहेगा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे कार्यालय में आकर या फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और विभाग उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करेगा।
सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके स्वस्थ, सक्रिय एवं सुखद भविष्य की कामना की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी से अनुरोध किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग से जुड़ाव बनाए रखें, अपनी दिनचर्या को नियमित रखें और प्रसन्नता के साथ आगे का जीवन व्यतीत करें। समारोह में परिजनों की उपस्थिति ने माहौल को और अधिक आत्मीय बना दिया। सभी उपस्थितजनों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।