हाथरस 30 अप्रैल । आज भारतीय जनता पार्टी हाथरस इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में तमनागड़ी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पर एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का मुख्य कारण समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक विवादित पोस्टर था, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा चेहरा लगाया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे बाबा साहब के सम्मान का अपमान करार देते हुए आक्रोश व्यक्त किया और नारेबाजी की – “अखिलेश यादव माफी मांगो”, “अखिलेश यादव होश में आओ”, “समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद”, आदि।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि, “समाजवादी पार्टी ने पहले भी बाबा साहब का अपमान किया है। सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान ने बाबा साहब को भूमाफिया कहा था, उस समय भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे और आज भी बाबा साहब के सम्मान के लिए हम चुप नहीं बैठेंगे।” उन्होंने स्पष्ट मांग की कि अखिलेश यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
इस प्रदर्शन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की सैकड़ों की संख्या में मौजूदगी रही। इस दौरान हरिशंकर राणा, अनुराग अग्निहोत्री, देवेंद्र राघव, शालिनी पाठक, प्रदीप शर्मा, स्मृति पाठक, मीरा माहेश्वरी, सोनिया नारंग, हरिओम मिश्रा, राजकुमार जैन, मुकुल गुप्ता, तपन जोहर, योगेश कुमार, विवेक गुप्ता, राज ठाकुर, नरेश ठाकुर, मोहित बघेल, गुरदीप राज निरंकारी, रजत चौधरी, विवेक शर्मा, रोहन पाठक, भूपेंद्र कौशिक, हरीश सेंगर, संदीप जादौन आदि उपस्थित रहे।