हाथरस 30 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज, विधायक कोल अलीगढ़ अनिल पाराशर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने लैब, एक्स-रे यूनिट, दंत विभाग, नेत्र विभाग, ओपीडी, लेबर रूम, लेबर वार्ड और इमरजेंसी वार्ड का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछा, और डॉक्टरों एवं स्टाफ के व्यवहार की जानकारी भी ली। श्री पाठक ने मरीजों से यह भी पूछा कि क्या सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई जाती हैं। मरीजों द्वारा संतोषजनक जवाब मिलने पर उन्होंने संतुष्टि जताई और सीएचसी की व्यवस्थाओं की सराहना की।
निरीक्षण के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ मंडल, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल हाथरस एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को गंभीरता से लिया और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, लखनऊ को इस विषय में शीघ्र पत्र भेजने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने कहा, “मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भी निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जब लोगों को सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, तो वे निजी अस्पतालों की ओर नहीं जाएंगे।”