ग्राम पंचायत मथुरापुर
ग्राम पंचायत मथुरापुर में ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल में जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समाज कल्याण से जुड़ी पेंशन योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बकायन
वहीं, ग्राम पंचायत बकायन में महिला ग्राम प्रधान विनीता देवी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी शिव प्रसाद यादव ने भी जन चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि अंत्योदय योजना का लाभ पात्र गरीब परिवारों को न मिलकर बड़े धनाढ्य परिवारों को मिल रहा है। कई ऐसे परिवार हैं जो वर्षों से संपन्न हैं, लेकिन उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जबकि पात्र गरीब परिवार आज भी इस योजना से वंचित हैं। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से अपात्र राशन कार्डों को समाप्त करने और पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने की मांग की।
तीन अनाथ बच्चों की समस्याएं
ग्राम पंचायत बकायन में आयोजित जन चौपाल के दौरान एक विशेष मामले में तीन अनाथ बच्चों ने भी अपनी समस्याएं उठाईं। इन बच्चों ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं। बच्चे दिनभर मजदूरी करके मुश्किल से अपनी जिंदगी का खर्च चला रहे हैं। इन बच्चों ने खंड विकास अधिकारी से राशन और शिक्षा की सहायता की गुहार लगाई। खंड विकास अधिकारी शिव प्रसाद यादव ने बच्चों को प्रति माह 15 किलो राशन उपलब्ध कराने के निर्देश राशन डीलर को दिए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत प्रेमकिशोर यादव, एडीओ आईएसबी भूपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवकुमार, गजेन्द्र सिंह (एडीओ समाज कल्याण का प्रभार), राजवीर सिंह प्रधानपति समेत ग्राम पंचायत के अन्य लोग भी मौजूद थे।