हाथरस 29 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ हाथरस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। रविवार की शाम चामड़ गेट से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रोटी बैंक परिवार, विभिन्न सामाजिक संगठनों और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत युवाओं ने भाग लिया। रोटी बैंक परिवार के अध्यक्ष पं. अरुण उपाध्याय के नेतृत्व में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर, अग्नि मशाल और कैंडल मार्च के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी के हाथों में तिरंगा था और चेहरों पर तिरंगे की आकृति बनी हुई थी। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘भारत माता की जय’, और ‘जय श्रीराम’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा फैलाकर उसे पैरों, बाइकों और जूतों से रौंदा, जिससे जनता का आक्रोश और दुख साफ नजर आया। युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ कड़े संदेश दिए –
“पहलगाम के हत्यारों पर लानत”, “अबकी बार आर-पार”, “भारत सरकार आगे बढ़ो, देश आपके साथ है।” मार्च चामड़ गेट से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होता हुआ शहीद स्मारक पार्क, आगरा रोड पर समाप्त हुआ। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अरुण उपाध्याय ने कहा “पहलगाम में हुआ हमला देश की अखंडता पर हमला है। जब तक आतंकियों को सरेआम फांसी नहीं दी जाती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। देश को एकजुट होकर ऐसे दहशतगर्दों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। इस दौरान अनेक समाजसेवी, कवि, चिकित्सक, अधिवक्ता और युवा नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दीपक शर्मा, डॉ. विकास कुमार शर्मा, डॉ. नितिन मिश्रा, राजा मुनि प्रताप, एड. राधामाधव शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, डॉ. श्याम वर्मा, सिटी ऑफ इमेजिनेशन के पीयूष शर्मा, जय शर्मा, तरुण शर्मा, कृष्णा मिश्रा, साकेत उपाध्याय सहित कई राष्ट्रभक्त मौजूद रहे।