हाथरस 28 अप्रैल । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस ‘सहेली’ के तत्वावधान में रविवार को रावत शिक्षा समिति में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेमपूर्वक स्वल्पाहार वितरित कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गई। कार्यक्रम में राजबाला दीदी और डॉ. एम. एल. रावत का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने बच्चों के बीच बैठकर स्नेहपूर्वक भोजन वितरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों के साथ इस आत्मीय संवाद ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। समूह की अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘सहेली’ की समस्त टीम — यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय, सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, संगीता भदौरिया, सरिता अग्रवाल आदि — ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान समूह की ओर से एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया “सेवा कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। दिव्यांग बच्चे विशेष स्नेह और सहयोग के अधिकारी हैं, और उन्हें सम्मान व प्रेम देना हमारा नैतिक दायित्व है।” सेवा और करुणा से भरे इस कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ, जो इस अविस्मरणीय क्षण को सदा के लिए संजो गया।