सिकंदराराऊ (हसायन) 27 अप्रैल । कस्बे में वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि एवं एकादशी पर्व के शुभ अवसर पर श्री खाटू श्याम नरेश की भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खाटू श्याम दरबार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद भक्तों ने भक्ति रस में डूबते हुए संगीतमय संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने “खाटू वाले अब तो आ जा प्रभु रिंगस के मोड़ पे”, “सांवऱिया कर दो बेड़ा पार”, “गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले”, “क्यूं घबराऊं मैं, मेरा तो श्री श्याम से नाता है” और “खाटू श्याम के दरबार में आना मन्ने अच्छा लागे से” जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्त श्रोता झूमते और भावविभोर होकर दरबार में हाजिरी लगाते रहे।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन गिरीश चंद्र शर्मा, उमा शंकर भारद्वाज, ओम प्रकाश भारद्वाज, सत्यवती भारद्वाज, बीना पाठक, मुकुल भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, अमित भारद्वाज, जगत भारद्वाज, भारती भारद्वाज, प्रियंका भारद्वाज, मुस्कान भारद्वाज, मंजरी, नीलमा भारद्वाज, दीप्सी शर्मा, सोनू पाठक, गोरी पाठक, मनोज गुप्ता, मनीष अग्रवाल, श्याम सिसोदिया, सुशील गुप्ता, डॉ. प्रभाकर सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे। भक्तों ने भजन संध्या के दौरान खाटू श्याम के जयकारे लगाए और पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना रहा।