हाथरस 27 अप्रैल । भारत-तिब्बत सहयोग मंच जनपद हाथरस की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल श्री बालाजी कॉम्पलेक्स, सर्कुलर रोड पर आयोजित की गई। बैठक का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष भाई श्री शैलेन्द्र विक्रम जी के दिशा-निर्देश में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ सदस्य पंडित हरेंद्र शर्मा जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन भाई लोकेश अग्रवाल (दाल वाले) ने किया। बैठक में मंच के 26वें स्थापना दिवस को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार:
-
3 मई, शनिवार को सायंकाल 5 बजे से होटल श्री से एक जनसंदेश बाइक रैली एवं जागरूकता अभियान निकाला जाएगा।
-
4 मई, रविवार को दोपहर 12 बजे होटल श्री में विशाल गोष्ठी का आयोजन विभिन्न घटक संगठनों के सामूहिक सहयोग से किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भाई शैलेन्द्र विक्रम ने कहा कि चीन द्वारा तिब्बत पर किया गया अवैध कब्जा हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि तिब्बतियों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज बुलंद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने संगठन के संस्थापक और मार्गदर्शक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉक्टर इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में एकजुट होकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। भाई शैलेन्द्र विक्रम जी ने स्पष्ट कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराना है। बैठक में आगामी कार्ययोजना के तहत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिन्हें प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा अनुमोदित किया गया
बैठक में जनपद के जिलाध्यक्ष के लिए डॉ दिनेश माहेश्वरी एवं जिला महामंत्री हेतु लोकेश अग्रवाल दाल वाले, जिला मंत्री शैलेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, देवकीनंदन वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय सहपऊवाले, युवा जिला महामंत्री वासुदेव वार्ष्णेय, युवा जिला कोषाध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, युवा जिला उपाध्यक्ष जलज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, युवा जिला मंत्री आकाश वर्मा, शिवम गुप्ता को चुना गया । इस अवसर पर पदाधिकारियों को पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रसादी एवं जलपान कर सभी का स्वागत सत्कार किया गया। बैठक में उपस्थित सभी बंधुओ ने मनोनीत पदाधिकारी को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी एवं योगेश वार्ष्णेय सहपऊवाले द्वारा सभी आगुन्तगों का आभार व्यक्त किया गया।