सिकंदराराऊ 26 अप्रैल । राज आयुर्वैदिक परिसर कचौरा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई तथा जुलूस निकालकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका गया। कचौरा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को लोगों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। लोगों में भारी जनाक्रोश देखने को मिला। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
भाजपा नेता एवं राज आयुर्वैदिक के एमडी देवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सिंधु समझौता खत्म होने के बाद पाकिस्तान पानी को तरसेगा, उसकी फसलें तक नष्ट हो जाएंगी। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब जवाब देने का समय आ गया है। कड़ी कार्रवाई के बाद ही पाकिस्तान आतंकवादियों को बढ़ावा देने से बाज आएगा।
सड़कों पर लोग हाथों में बैनर लेकर निकले थे। कचौरा के रामलीला मैदान तक शांति मार्च निकालकर गुस्से का इजहार किया। रामलीला मैदान में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी,,जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता, मुकेश चौहान, जयपाल सिंह चौहान, अशोक जादौन, सोनू चौहान, योगेश परमार, जितेंद्र राजपूत, देवदत्त वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख ,दीपक चौहान , सीपी प्रधान, डॉ अनिल महेश्वरी, डॉ पुष्पेंद्र जादौन, कुमारेश चौहान, रामनिवास चौहान, आशीष यादव, बबलू राठौर आदि अनेक लोग मौजूद रहे।