हाथरस 25 मार्च । जब मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सामने आई कि पीड़ित बच्ची का परिवार इंसाफ के साथ-साथ भूख की भी लड़ाई लड़ रहा है, तो निस्वार्थ सेवा संस्थान ने मानवता का धर्म निभाते हुए तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। संस्था द्वारा बिटिया के परिवार के लिए तुरंत राशन और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक सामान की व्यवस्था की गई। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जब बिटिया से मिले तो वे अपने आँसू नहीं रोक पाए। बिटिया से उन्होंने वादा किया कि जरूरत पड़ने पर उसकी पढ़ाई में भी पूरी मदद की जाएगी। जब बिटिया को चॉकलेट दी गई तो उसकी मासूम मुस्कान सबके दिल को छू गई। बिटिया के बाबा ने निस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यों को ढेरों आशीर्वाद दिया और प्रेमपूर्वक दुलार किया। इस अवसर पर संस्था ने परिवार को आश्वस्त किया कि इंसाफ की इस लड़ाई में वे तन, मन और धन से उनके साथ खड़े रहेंगे।
संस्था की ओर से परिवार को आटा, दाल, हींग, चावल, बेसन, नमक, घी, तेल, मसाले, फल, सब्जी, नमकीन, बिस्किट समेत अन्य खाद्य सामग्री ससम्मान भेंट की गई। इस पुनीत कार्य के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सह सचिव तरुण राघव, सह सचिव निष्कर्ष गर्ग, विशाल सोनी, नरेश दिवाकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।