हाथरस 25 मार्च । कल शुक्रवार को स्वापो संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक जनता रेस्टोरेंट, हाथरस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने की तथा संचालन लव तायल द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख कर किया गया। इस दौरान संस्थान के समस्त सदस्यों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहने का संकल्प लिया।
बैठक में आगामी एकादशी के पावन अवसर पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया। कछला स्थित कुष्ठ गंगा आश्रम में कुष्ठ रोगियों हेतु दवाइयों (जैसे बीटाडीन, पट्टियाँ, कॉटन रोल), कपड़ों (धोती, लुंगी आदि) एवं भोजन की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया। संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला इकाई के गठन तथा अन्य शहरों में शाखाएँ खोलने पर चर्चा हुई ताकि सेवा कार्य का विस्तार हो सके। बैठक में कई सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए एवं संगठनात्मक विकास पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियाँ की गईं, जिसमें रवि वार्ष्णेय एवं नितिन अग्रवाल (सर्वेश्वर फ़ूड) को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, दक्ष अरोड़ा सह सचिव एवं सौरभ वर्मा को प्रभारी रेलवे प्रकोष्ठ बनाया गया।
स्वापो संस्थान समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रसर रहा है और आने वाले समय में भी अपनी निःस्वार्थ सेवा से समाज को लाभान्वित करने का प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, उपाध्यक्ष रघुनंदन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, उपमहामंत्री लव तायल, संरक्षक गोविंद प्रसाद अग्रवाल, श्रीकिशन अरोड़ा, अशोक अग्रवाल गोराई वाले, विधिक संरक्षक अजय कुलश्रेष्ठ एड., विनोद मित्तल, नितिन वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, डॉ अमित साहनी, मनोज बूटियां, सुनील वर्मन, पंकज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विकास अरोड़ा, गौरव बंसल, दीपक गुप्ता कोयला वाले, भागवत स्वरूप गर्ग, कपिल अग्रवाल चूना वाले, नितिन वार्ष्णेय, मुकेश सिंघल, आलोक गुप्ता, मनीष मित्तल, पीयूष गुरहा, गौरव वर्मा, नवीन अग्रवाल, मनीष गोयल, सौरब वर्मा , दक्ष अरोड़ा , विकास बंसल आदि मौजूद रहे ।