Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 26 अप्रैल । शनिवार शाम जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा की युवा तरुणाई के लिए उत्साह और उमंग का पैगाम लेकर आई। लगभग 60 प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता छात्र-छात्राओं को करतल ध्वनि के बीच पुरस्कृत करने के साथ ही दो दिवसीय तूनव फेस्ट-2025 का समापन हो गया। मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया निदेशक राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट तथा प्रो. नीता अवस्थी निदेशक जीएल बजाज ने विजेता, उप-विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी तथा नगद प्रोत्साहन राशि देकर हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर डॉ. भदौरिया ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि खूब पढ़ें तथा खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लें ताकि सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके।

दो दिन तक चले सांस्कृतिक और खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा तथा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा पढ़ाई के साथ कुछ समय अन्य गतिविधियों में देने की सलाह भी दी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से हम अलग तरह की ताजगी का अनुभव करते हैं। कुछ हद तक ऐसे कार्यक्रम तनाव से भी बचाते हैं।

निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, नैतिक तथा सांस्कृतिक विकास के लिए खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है। खेलों के माध्यम से हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं से हमारे अंदर एक-दूसरे से मिल-जुलकर रहने का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस शिक्षा ही नहीं सामाजिक सरोकारों से भी वास्ता रखता है। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपना कौशल दिखाएं इसीलिए तूनव फेस्ट का आयोजन किया गया।

तूनव फेस्ट के समन्वयक एवं सीएसई के विभागाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि शोभित गुप्ता को तूनव एंथम बनाने के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस में सागर गोयल, आरती के ग्रुप ने सभी का मन मोहा तो फैशन शो छात्र वर्ग में अनुपम नौहार एवं छात्रा वर्ग में अलका पाण्डेय विजेता रहे। कोडिंग कम्पटीशन में कुणाल माहेश्वरी, सोलो डांस में अवन्तिका त्रिपाठी, ड्यूट डांस में लवी गौतम, सोलो सिंगिग में रितिक पचौरी ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि ड्यूट सिंगिग में हर्षित थापा व अभिनन्दन, पोस्टर मेकिंग में वैष्णवी, कविता पाठ में आर्यन पाण्डेय, आर्ट में नंदनी गुप्ता, कैनवास पेन्टिंग में कोमल राजपूत ने श्रेष्ठता साबित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया। स्पोर्ट्स की टेबिल टेनिस स्पर्धा में संकल्प कुमार निषाद तथा सृष्टि शर्मा विजेता रहे वहीं शतरंज में सौरभ व वर्षा गौतम ने बाजी मारी। समापन अवसर पर प्रो. नीता अवस्थी ने मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया का स्मृति चिह्न भेंटकर आभार ज्ञापित किया। तूनव फेस्ट की शानदार सफलता में सहयोग के लिए श्री संजीव सिंह, डॉ. नवनीत कुमार पांडेय तथा डॉ. शताक्षी मिश्रा ने डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. शशि शेखर, डॉ. उदयवीर सिंह, डॉ. भोले सिंह, स्पोर्ट्स आफिसर लोकेश शर्मा आदि का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page