सिकंदराराऊ 25 अप्रैल । महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्ष 2024-25 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अशोक कुमार रुस्तगी, प्राचार्य, के. ए. पी जी कॉलेज, कासगंज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैफाली सुमन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, प्राचार्या, प्रोफेसर गण और स्टाफ सदस्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रा गगन द्वारा सरस्वती वंदना और ज्योति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में चार-चाँद लग गए।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अशोक कुमार रुस्तगी ने वर्ष 2024-25 के क्रीड़ा समारोह के चैंपियन छात्र राहुल और छात्रा संध्या सहित सांस्कृतिक परिषद, विभागीय परिषद, सर्वोच्च अंक पुरस्कार और अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार प्राप्त कर विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैफाली सुमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत बम्बो प्लांट और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। डॉ. अजब सिंह ने कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुए इसके महत्व को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य बनाना जरूरी है और उस पर मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के कारण इस वर्ष परीक्षा परिणाम भी शानदार रहे। बी.ए., बी.कॉम., एम.ए. समाजशास्त्र और एम.ए. अंग्रेजी के परीक्षा परिणाम क्रमशः 90%, 99%, 90% और 89% रहे। इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का निरंतर परिश्रम था। कार्यक्रम में डॉ. अजब सिंह को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद् की शोध परियोजना पूरी करने और उच्च स्तरीय शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजब सिंह ने किया। इस शानदार आयोजन में महाविद्यालय के प्रो. मंजु उपाध्याय, प्रो. विनीता, डॉ. जितेन्द्र कुमार परमार, हिमांशु राय, विश्वनाथ प्रताप सिंह और बृजमोहन सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।