हाथरस 25 अप्रैल । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 26 अप्रैल 2025 को विशेष शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभा यात्रा कोतवाली नगर के संत आश्रम बगीची किला गेट से शुरू होकर, जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए समाप्त होगी। यह शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी और जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी, जिनमें जामा मस्जिद चौराहा, चामगड गेट चौराहा, सब्जी मण्डी चौराहा, नया गंज, मोती बाजार, सर्राफा बाजार चौराहा, लोहट बाजार, और अन्य प्रमुख स्थल शामिल हैं। यात्रा के समाप्ति के बाद, यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किया जाएगा ताकि यात्रा के दौरान कोई व्यवधान न आए।
यातायात विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, शोभा यात्रा के दौरान निम्नलिखित प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन रहेगा :
-
जलेसर/चामड गेट से आने वाले बड़े और मध्यम वाहन: यह वाहन काशीराम कालोनी (गन्दा नाला) और जलेसर रोड से आगे नहीं जा सकेंगे।
-
आगरा की ओर से आने वाले वाहन: ये वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से वाई पास होते हुए हतीसा पुल से मथुरा की ओर जाएंगे।
-
अलीगढ की ओर से आने वाले वाहन: ये वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से होते हुए हतीसा पुल से मथुरा और आगरा की ओर जाएंगे।
-
सिकन्द्राराऊ से आने वाले वाहन: यह वाहन मेडू बाईपास से होते हुए रूहेरी बाईपास होते हुए आगरा और मथुरा जाएंगे।
यातायात पुलिस ने यह भी कहा है कि आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड आदि को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी तरह के असुविधा से बचने के लिए आम जनता से अपील की गई है कि वे निर्धारित रूट पर ही यात्रा करें और किसी भी तरह के अवरोध से बचने के लिए पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।