हाथरस 23 अप्रैल । वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर कथा व्यास संत मुनिराज जी महाराज का पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस दिव्य धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने श्रद्धा और भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में कथा का श्रवण किया और कहा कि “श्रीमद्भागवत कथा हमें जीवन की सच्ची दिशा दिखाती है, और समाज में संस्कार एवं एकता का संदेश देती है।”
इस अवसर पर डॉ. अविन शर्मा ने ग्राम गिलोंदपुर के समस्त ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा “आप सभी ने जो आत्मीयता और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण बनाया, वह अद्भुत और प्रेरणादायक है।” कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।