हाथरस 23 अप्रैल । आज अटेवा हाथरस द्वारा आगामी एक मई को जंतर मंतर (नई दिल्ली) पर पुरानी पेंशन के समर्थन में प्रस्तावित धरने हेतु जनसंपर्क अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों में जनसंपर्क किया गया, जिसमें टीबी हॉस्पिटल, बांग्ला हॉस्पिटल फार्मासिस्ट एसोसियेशन, और राज्य नर्सिंग संगठन के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इसके बाद खंड विकास अधिकारी हाथरस डीपी सिंह से भी आगामी पेंशन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास खंड हाथरस पर कार्यरत सभी कर्मचारियों ने अटेवा के 1 मई के कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। अटेवा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल ने कहा, “जब हमारे जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन मिल रही है, तो हमको भी वही पुरानी पेंशन देने में क्या परेशानी है?”
अटेवा जिला महामंत्री रविकान्त वर्मा ने कहा, “हमारी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन है। पुरानी पेंशन में ही हमको अपना भविष्य उज्जवल दिखता है।” सांसद विधायक पेंशन की तुलना में श्री वर्मा ने कहा, “सांसद विधायक जितनी बार चुने जाते हैं, उतनी बार पेंशन मिलती है, हमें तो सिर्फ एक बार ही पुरानी पेंशन चाहिए।” डॉक्टर रामकुमार ने भी कहा, “हम पेंशन के हक के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।” नर्सिंग अध्यक्ष शांति देवी ने कहा, “हमको सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए, इस बार महिलाएं अधिक संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर में भाग लेंगी।” जिलाध्यक्ष बॉबी चौहान ने कहा, “जो सांसद और विधायक एक दिन शपथ ग्रहण करने पर पेंशन के पात्र हो जाते हैं, वही कर्मचारी 60 वर्ष की सेवा करने के बावजूद पुरानी पेंशन से अपात्र बने हुए हैं।” जिला संरक्षक रौदास ने सभी से अपील की, “जब तक पुरानी पेंशन हमें नहीं मिलती, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।”
इस दौरान टीबी हॉस्पिटल से रामकुमार, भारतेंदु भारद्वाज, बांग्ला हॉस्पिटल से राज्य नर्सिंग संगठन की जिला अध्यक्ष शांति देवी, अंजलि, कल्पना, मोनिका, डॉक्टर डी के शर्मा, रामवतार एवं अन्य, यूपी ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष बॉबी चौहान, मनोज कुमार, सत्यप्रकाश, सूरज हसमुख, राजकुमार, हरि सिंह, पप्पू अंशुमान, नौशाद अहमद, विजय सिंह आदि मौजूद रहे। अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की है और 1 मई को जंतर मंतर पर होने वाले धरने के लिए पूरे जनपद से कर्मचारियों का सक्रिय समर्थन प्राप्त किया है।