दिव्यांग पति की पत्नी से रास्ते में छेड़छाड़, कोर्ट के आदेश पर हाथरस गेट कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

हाथरस 22 अप्रैल । अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने हाथरस गेट कोतवाली में गांव के ही चार नामजद व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके साथ सरेराह अश्लील हरकत की गई, विरोध पर गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि उसका पति पैरों से दिव्यांग है और चलने-फिरने में असमर्थ है। वह स्वयं मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। फरवरी 2025 में एक दिन सुबह करीब 11 बजे वह चंदपा क्षेत्र स्थित अपने मायके से ससुराल जा रही थी। इसी दौरान हाथरस इगलास बाईपास चौराहा पर उसे गांव के कुछ युवक ईको गाड़ी में मिले और गांव तक छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया।
थोड़ी दूर जाते ही आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर उसे चलती गाड़ी से उतारने की कोशिश की गई और फिर गाड़ी रोककर धक्का मारकर छोड़कर फरार हो गए। महिला के मुताबिक, इस घटना को लेकर वह पहले महिला थाने और हाथरस गेट कोतवाली पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में जब वह ससुराल पहुंची, तो आरोपियों ने उसके व उसके दिव्यांग पति के साथ मारपीट भी की। अब कोर्ट के हस्तक्षेप पर हाथरस गेट कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।