सिकंदराराऊ (हसायन) 22 अप्रैल । हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के जलेसर सिकन्द्राराऊ मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ में अब ग्रामीण इलाकों के वाशिंदों को एक्सरे कराने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित डिजीटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. साहब सिंह ने ग्राम प्रधान महौ ऋषि कुमार शेखावत के कर कमल से किया। इस अवसर पर डॉ. साहब सिंह ने बताया कि डिजीटलीकरण के इस युग में अब आधुनिक डिजीटल एक्सरे मशीन के जरिए मरीजों को विभिन्न बीमारियों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा। इस नई मशीन के द्वारा मरीजों के एक्सरे परिणाम तुरंत और सटीक मिलेंगे, जिससे इलाज में तेजी आएगी। मंगलवार को ही इस मशीन से दस रोगियों के एक्सरे किए गए और उनकी रिपोर्ट तुरंत एक्सरे टैक्नीशियन द्वारा उपलब्ध कराई गई। डॉ. साहब सिंह ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को एक्सरे कराने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपनी किसी भी बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नि:शुल्क एक्सरे करवा सकते हैं और त्वरित रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान एक्सरे टैक्नीशियन भारतेन्दु भारद्वाज, डॉ. आशीष यादव, सुभाष वर्मा (फार्मासिस्ट), रवेन्द्र यादव (एच.ई.ओ.), स्टाफ नर्स गौरव वर्मा, वीसीपीएम मुकेश यादव, कलेक्टर सिंह, योगेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।