हाथरस 22 अप्रैल । आज हाथरस में जायंट्स ग्रुप का हाथरस पहल द्वारा जनसंख्या वृद्धि पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजसेविकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस डॉक्टर पुष्प लता जी ने की। ग्रुप अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी ने बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि हम कम बच्चे करेंगे तो उनकी बेहतर परवरिश, अच्छी देखभाल और उच्च शिक्षा संभव होगी, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकेंगे। सीएमएस पुष्प लता ने दो बच्चों से अधिक नहीं करने की सलाह दी और बताया कि बच्चों के बीच कम से कम 5 साल का अंतर होना चाहिए। उन्होंने परिवार नियोजन के सरकारी साधनों की जानकारी भी दी, जो अस्पतालों और केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध हैं। उन्होंने महिलाओं से यह भी विनती की कि वे परिवार नियोजन के तरीकों को अन्य महिलाओं को भी बताएं ताकि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाया जा सके। संगोष्ठी के बाद, जायंट्स ग्रुप ने “टीबी उन्मूलन कार्यक्रम” के अंतर्गत टीबी अस्पताल में 10 मरीजों को गोद लिया। इन मरीजों को पूरे महीने का पोषाहार प्रदान किया गया, जिसमें 5 किलो आटा, आधा किलो मूंग की दाल, आधा किलो दलिया, आधा किलो गुड़, आधा किलो सोयाबीन, आधा किलो साबुत चना, ढाई सौ ग्राम मूंगफली और शीतल ताकतवर पेय शामिल था। ग्रुप अध्यक्ष ने मरीजों के परिजनों से आग्रह किया कि वे भी इसी तरह के पौष्टिक आहार का सेवन करवाएं ताकि मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकें।
समाज सेवा के इस कार्य को सफल बनाने में ग्रुप अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सचिव वंदना अग्रवाल, डीओएफ सरिता अग्रवाल, पीपी बबीता अग्रवाल, श्वेता गोयल, सीमा गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में रेखा बंसल, रूपा अग्रवाल, मालती गर्ग, नीति वर्मन, सुमनलता अग्रवाल, तृप्ता बंसल, मनीषा गर्ग, पूजा अग्रवाल और दीपा अग्रवाल का भी विशेष योगदान रहा।