सिकंदराराऊ (हसायन) 20 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत इन्द्रनगर सिकतरा के माजरा नगला निजामतपुर में बच्चों के मामूली झगड़े ने दो महिलाओं के बीच विवाद का रूप ले लिया। एक ही समुदाय की दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। मामले को लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं कोतवाली पहुंचीं और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एक महिला तुलसी ने आरोप लगाया कि बच्चों में कहासुनी के बाद जब वह उन्हें शांत कर रही थी, तभी पड़ोसी महिला और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी उंगली में चोट आई। वहीं, दूसरे पक्ष की महिला का कहना था कि तुलसी के बच्चे उनके ट्रैक्टर के बॉल्ट खोल रहे थे, जिसका विरोध करने पर बच्चों में झगड़ा हुआ। उसी दौरान कहासुनी में तुलसी द्वारा गाली-गलौज की गई, जिससे मामला बढ़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।