सिकंदराराऊ (हसायन) 20 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला शेखा पट्टी देवरी में रविवार रात को एक महिला किसान के खेत में रखे गेहूं के लांक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान तक धुआं छा गया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे, देग, तमिया लेकर आग बुझाने खेत की ओर दौड़ पड़े। कोतवाली हसायन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि गेहूं के लांक को बचाया नहीं जा सका। फसल जलकर राख हो गई। पीड़िता महिला किसान गुड्डी देवी पत्नी स्वर्गीय सत्यदेव ने बताया कि वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पति की पैतृक साढ़े पाँच बीघा जमीन पर खेती करती हैं। इस बार उन्होंने भारी मेहनत और खर्च से गेहूं की फसल तैयार की थी। हाल ही में फसल की कटाई कर लांक खेत में एकत्र किया गया था और गहाई के लिए थ्रेशर की तलाश की जा रही थी, कि इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल को सूचना देने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों और किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का तुरंत आंकलन कर पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और फायर ब्रिगेड के साथ आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना से महिला किसान गुड्डी देवी और उनके परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।