सिकंदराराऊ (हसायन) 20 अप्रैल । कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित ब्लॉक मुख्यालय के पास एक विद्युत खंभा पिछले चार दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे खड़ा है। अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ यह खंभा अब गिरने की कगार पर है, जिससे आसपास के राहगीरों, दुकानदारों और मोहल्लेवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा बंच केबल के जरिए सरकारी कार्यालयों और देहात क्षेत्र के गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। लेकिन इस क्षतिग्रस्त खंभे को लेकर विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद खंभे को बदला नहीं गया है। स्थानीय दुकानदार रामकिशोर ने बताया, “मेरी गुमटी के ठीक सामने यह खंभा लगा हुआ है, जो नीचे से टूट चुका है। हल्की सी हवा में भी इसके गिरने का खतरा बना रहता है।” वहीं, प्रेमपाल सिंह ने बताया कि चार दिन पहले टक्कर के बाद से ही खंभा झुका हुआ है और बंच केबल फिलहाल एक अन्य लोहे के खंभे पर टिकाई गई है। ब्लॉक और नगर पंचायत कार्यालय के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी इस स्थिति से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते इस खंभे को नहीं बदला गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही खंभे को बदला जाए ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके।