हाथरस 20 अप्रैल । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर कमेटी हाथरस की एक महत्वपूर्ण बैठक रवि वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान गोपीगंज पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में नगर कमेटी के विस्तार के तहत युवाओं को संगठन से जोड़ा गया और उन्हें नवीन दायित्व सौंपे गए।
नवगठित नगर कमेटी में जिम्मेदारियां इस प्रकार सौंपी गईं :
- श्याम अग्रवाल – जिला उपाध्यक्ष
- रवि वार्ष्णेय – नगर उपाध्यक्ष
- सुनील शर्मा – नगर संगठन मंत्री
- विष्णु वार्ष्णेय एवं निशु वार्ष्णेय – नगर मंत्री
- डॉ. राहुल वार्ष्णेय (दंत रोग विशेषज्ञ) – नगर कार्यकारिणी सदस्य
- रौनक वार्ष्णेय – नगर सदस्य
फूड्स विभाग के खिलाफ विरोध की घोषणा
बैठक के दौरान प्रदेश युवा मंत्री राहुल गुप्ता ने फूड्स विभाग की सैंपलिंग प्रक्रिया के नाम पर छोटे व्यापारियों के उत्पीड़न पर तीव्र नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि संगठन इस प्रकार की कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और जल्द ही जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। नगर अध्यक्ष तरुण पंकज ने भी स्पष्ट किया कि जीएसटी या किसी अन्य विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर संगठन हर स्तर पर व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा।
बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर महामंत्री राम अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री लोकेश अग्रवाल (दाल वाले), कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, युवा महामंत्री चंदन वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रवि वार्ष्णेय जी द्वारा सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं जलपान कराकर स्वागत सत्कार किया गया।