सादाबाद 19 अप्रैल । थाना सादाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए व्यापारी से हुई चांदी लूट के मामले का सफल अनावरण किया। पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम सफेद धातु (लूटी हुई) और स्कूटर (जो रैकी करने में प्रयुक्त हुआ था) बरामद किए। इस मामले में लाला उर्फ टिंकू नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि दिनांक 27 मार्च 2025 को ईश्वरी प्रसाद, एक व्यापारी, और उनका साथी राकेश कुमार आगरा से चांदी लेकर अपने गाँव लौट रहे थे। तभी देवो रिसोर्ट से आगे मई रोड पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला किया और 5 किलो चांदी से भरा थैला लूट लिया। वादी ने थाना सादाबाद में तहरीर दी, जिसके बाद घटना के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने घटना को अत्यंत गम्भीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया। स्वाट टीम को भी शामिल किया गया और लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए गए।दो अप्रैल को थाना सादाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों कन्हैया और चंदू उर्फ चंद्रकांत को गिरफ्तार किया। तीन अप्रैल 2025 को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और सभी को जेल भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयासों के बाद 17 अप्रैल को लाला उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया। लाला उर्फ टिंकू के कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम सफेद धातु (लूटी हुई) और 1 स्कूटर (जो घटना की रैकी में प्रयुक्त हुआ था) बरामद किया गया।अभियुक्त लाला उर्फ टिंकू नगला केशरी, जलेसर रोड, टेढ़ी बगिया, थाना ट्रांस यमुना, जिला आगरा का निवासी है। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सादाबाद में विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने लूट की घटना के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है।