हाथरस 18 अप्रैल । ब्रज कला केंद्र के सहयोग से आगामी 20 अप्रैल को हाथरस के ओढपुरा मुरसान गेट स्थित काका स्मारक समिति भवन पर एक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें विदेश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जयेश कुमार एवं उनकी विशेषज्ञों की टीम आमजन को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेगी। इस शिविर की तैयारियों को लेकर ब्रज कला केंद्र की एक बैठक श्री राधा कृष्ण कृपा भवन, आगरा रोड पर संपन्न हुई। बैठक में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, कार्यक्रम संयोजक सिद्धांत मुद्गल व बादल दीक्षित ने बताया कि शिविर में डायबिटीज, रक्तचाप, हृदय रोग, जोड़ों का दर्द, सांस की समस्या, थायराइड, किडनी स्टोन, माइग्रेन, हेपेटाइटिस, पीलिया जैसी बीमारियों के रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श मिलेगा। साथ ही ब्लड शुगर, बी.पी., HbA1c आदि की जांचें भी की जाएंगी।
संयोजकों ने हाथरस के नागरिकों से मात्र ₹30 के पंजीकरण शुल्क पर इस शिविर में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपजिला अधिकारी (सदर) को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ब्रज कला केंद्र के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे, सचिन बीना गुप्ता एडवोकेट, उपाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, आमना बेगम, गिरिराज सिंह गहलोत, तथा अपना घर आश्रम के संस्थापक मदनलाल वाष्र्णेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।