हाथरस 18 अप्रैल । थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने लाडपुर कस्बे में मेडिकल संचालक पर जानलेवा हमले के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त साहिल पुत्र इसराइल निवासी थाना ओल्ड फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टोयोटा इटियोस कार (HR 51 BT 5702) भी बरामद की है। आपको बता दें कि 10 अप्रैल 2025 को वादी अमित उर्फ गोलू ने थाना हाथरस जंक्शन में सूचना दी थी कि 9 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे उसका भाई हरीश कुमार, जो अपनी मेडिकल स्टोर में सो रहा था, जैसे ही उसने दुकान का शटर खोला, दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस संबंध में पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राउंड सर्विलांस, टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज व वादी के बयानों के आधार पर आरोपी साहिल को चिन्हित कर आज 18 अप्रैल को जलालपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त साहिल ने पूछताछ में बताया कि यह हमला व्यवसायिक रंजिश के चलते किया गया। साहिल ने बताया कि डॉ. ललित उर्फ ललितेश कुमार, जो लाडपुर में मेडिकल का कार्य करता है, ने अपने प्रतिद्वंद्वी हरीश कुमार को मारने की साजिश रची थी। इसके बदले में 2-2 लाख रुपये देने की बात कही गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी एक बाइक और कार से आए थे, दो लोगों ने फायरिंग की और अन्य लोग निगरानी में लगे थे। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस शीघ्र अन्य दोषियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रयास कर रही है।