Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु ऑपरेशन जागृति 4.0 अभियान का शुभारम्भ करते हुए समस्त थानों पर  किया गया एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं व आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु जागरुक किया जायेगा ।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा जोन के समस्त जनपदों में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, संवाद व परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “जागृति मिशन” के अन्तर्गत जोन स्तर पर आज ऑपरेशन जागृति अभियान फेस-04 प्रारम्भ किया गया है, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में ऑपरेशन जागृति 4.0 का शुभारम्भ किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर से महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान फेस -4.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर निःशुल्क कंप्यूटर फैसिलिटेशन केंद्र का शुभारम्भ किया गया, जिसमें महिलाये व बालिकाये अपने नजदीकी थानों पर जाकर कंप्यूटर फैसिलिटेशन केंद्रों पर अपने सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य जैसे परीक्षा के फोर्म भरना, परिणाम देखना एवं अन्य सरकारी सेवाओं हेतु आवेदन आदि कर सकती है तथा किसी प्रकार की सहायता हेतु वहां पर मौजूद जानकर पुलिस कर्मियों को अवगत करा कर आवश्यक मदद ले सकती है ।

ऑपरेशन जागृति फेज-4.0 के प्रमुख विषय 
1. महिलाओं के प्रति अपराध
2. झूठे प्रकरणों के प्रति जागरूकता
3. लव रिलेशनशिप पर जागरूकता
4. साइबर अपराधों से सुरक्षा
5. युवाओं में नशे के दुष्परिणामों से बचाव
6. पारिवारिक विघटन (Marital Discord)

जनपद के समस्त थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपरेशन जागृति टीमों द्वारा उपस्थित महिलाओं-बालिकाओं व आमजन को जागरूक करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि पुलिस पूरी तरह से हर समय आप लोगों के साथ है । आपकी शिकायत का हर संम्भव समाधान किया जायेगा । झूठे प्रकरण दर्ज नहीं होने चाहिए, इससे कानून का दुरुपयोग होता है । महिलाओं व बालिकाओं के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय व उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया तथा महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन आदि तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी दी गई । आपरेशन जागृति अभियान की सहायता से महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी आयेगी, गलत सूचनाएं दर्ज करने मे भी कमी आयेगी, कांउसलिंग और रिपोर्टिंग सिस्टम मजबूत होगा, पलायन सम्बन्धी मामलों में भी कमी आयेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page