हाथरस 14 अप्रैल । भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने की, जिसमें जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि “बाबा साहब के बिना हम भारतीय संविधान की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने समाज के शोषित, वंचित, दलित, पिछड़े और महिलाओं के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनका मंत्र—‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’—आज भी उतना ही प्रासंगिक है।” भाजपा जिलाध्यक्ष व आरएलडी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “बाबा साहब का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कठिनाइयों से जूझते हुए शिक्षा को हथियार बनाया और देश को एक न्यायपूर्ण संविधान दिया।”
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बाबा साहब ने समानता और न्याय की जो नींव रखी, हमें उसे सशक्त बनाना है। हमें उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए।” उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया तथा सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए। जनपद के समस्त कार्यालयों, नगर पालिकाओं, ग्राम पंचायतों, विकास खंडों एवं अंबेडकर पार्कों में भी शासन की मंशा के अनुरूप विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंबेडकर जी की विचारधारा और योगदान पर आधारित व्याख्यान, संगोष्ठियाँ व पुष्पांजलि सभाओं का आयोजन करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।