हाथरस 12 अप्रैल । पंडित किशोरी लाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में त्रिभेरवनाथ सिद्ध पीठ मंदिर, रमनपुर रोड, हाथरस पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्तिभाव के साथ फूल बंगला सजाया गया तथा छप्पन भोग अर्पित किया गया। साथ ही देश की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण हेतु सुंदरकांड और 108 बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण “जय श्रीराम, जय हनुमान” और “श्री राम जय राम जय जय राम” के जयकारों से गूंज उठा। पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा।
विशेष योगदान व सेवा में लगे श्रद्धालु
इस आयोजन को सफल बनाने में आचार्य भगवती प्रसाद शर्मा, आचार्य जितेंद्र वशिष्ठ, आचार्य रंजन पुजारी, पंडित जयशंकर पाराश, श्री बबलू ओमप्रकाश वर्मा, गोविंद अग्रवाल, शतद अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, उमाशंकर वशिष्ठ, बाबा रामानंद जी, पंडित राम खिलाड़ी, कैलाश शर्मा ‘काकू’, हरीश वर्मा, सौरभ वर्मा सहित अनेक धर्म प्रेमियों का सराहनीय सहयोग रहा।
सेवा कार्य का सुंदर संचालन
सेवा व्यवस्था में पंडित सत्येंद्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी‘ एवं पंडित देव स्वरूप शर्मा द्वारा श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र वितरण और प्रसादी का कार्य अत्यंत समर्पण भाव से संपन्न किया गया। इस भव्य धार्मिक आयोजन ने न केवल भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश भी दिया।