हाथरस/सादाबाद 08 अप्रैल । जिले में बढ़ती लूट की घटनाओं के मद्देनज़र सक्रिय हुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी टीम, एंटी थेफ्ट स्क्वायड और थाना सहपऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात बदमाशों राजा उर्फ शिवा और भावेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण वे घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी में मिले अवैध हथियार और लूटी गई बाइक
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध तमंचे 315 बोर, पाँच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा लूटी हुई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ₹25,000-₹25,000 के इनामी अपराधी हैं और लंबे समय से वांछित चल रहे थे।
बढ़ती वारदातों के बाद बनी थीं तीन टीमें
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों को बीते दिनों थाना हाथरस जंक्शन और थाना सहपऊ क्षेत्र में हुई लगातार बाइक चोरी और लूट की घटनाओं के खुलासे का जिम्मा सौंपा गया था।
पुराने मामलों से जुड़े सुरागों से पकड़े गए बदमाश
दिनांक 02 अप्रैल को पुलिस ने एक अन्य मुठभेड़ में अभियुक्त सूरजपाल को गिरफ्तार किया था, जिसकी पूछताछ से राजा उर्फ शिवा और भावेश के नाम सामने आए। इनके विरुद्ध थाना चंदपा, हाथरस जंक्शन, सादाबाद और हरियाणा के थाना सूरजकुंड में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में कबूल किया कई वारदातों का जुर्म
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बीते 10-12 दिनों में जनपद हाथरस के थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस जंक्शन, सादाबाद क्षेत्रों में कुल 6 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। इसके अलावा उन्होंने 18 मार्च को फरीदाबाद (हरियाणा) में शराब विक्रेता से भी लूट की वारदात करना स्वीकार किया है।
पकड़े गए अपराधी और उनका इतिहास
राजा उर्फ शिवा (निवासी परसौली, थाना चंदपा) पर हत्या, लूट, शस्त्र अधिनियम व बीएनएस की कुल 7 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं भावेश (निवासी मांगरु, थाना सादाबाद) पर भी 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।