हाथरस 07 अप्रैल । शहर की सड़कों पर बाइक और स्कूटी दौड़ाते नाबालिग छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अब एक बार फिर सख्त रुख अपनाने जा रहा है। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त अभियान के तहत स्कूल और कॉलोनियों में सक्रियता बढ़ाएंगे। इस अभियान के तहत जिन नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा जाएगा, उनके अभिभावकों से संवाद किया जाएगा और स्कूल प्रबंधन व प्रिंसिपल से भी संपर्क कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकें। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक में सड़क हादसों में हो रही मौतों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए। इस निर्देश के बाद 1 अप्रैल से ई-रिक्शा और अन्य वाहनों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। हाथरस में कई स्कूलों के बाहर नाबालिग तेज रफ्तार में वाहन चलाते दिखाई देते हैं। इसे रोकने के लिए अब अभियान को स्कूल स्तर पर ले जाया जाएगा। टीमें छुट्टी के समय स्कूल और कॉलेजों के बाहर मौजूद रहेंगी और संदिग्ध छात्रों की पहचान कर, उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से संपर्क करेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले अभिभावकों को नोटिस भेजकर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। एक अप्रैल से यह विशेष अभियान जारी है। अभी तक जिन नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा गया, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है और अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाया गया है।